भागलपुर, मई 3 -- डंडखोरा । संवाद सूत्र बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आपदा विभाग द्वारा डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों का दौरा किया तथा वर्तमान समय में प्रखंड में नाव की स्थिति का जायजा लिया।प्रखंड में अभी 4 नाव है।जो द्वाशय, भमरेली, रायपुर, महेशपुर में एक एक नाव है। हल्का कर्मचारी विकास कुमार ने आपदा विभाग के कर्मियों को रायपुर के कालीघाट एवं नोहरी डीबीसीबी कुंड में जाकर नाव की की स्थिति से जानकारी प्राप्त किया। नाव को पानी में डूबा कर रखा गया है । नाविक द्वारा पानी के ऊपर निकलकर बारीकी से जांच की गई ।नाव में हल्की मरम्मत की आवश्यकता बताई गई ।समय से पूर्व मरम्मत कार्य पूरा करने को कहा गया। भमरेली, महेशपुर पंचायत में नाव की स्थिति की जानकारी लिया। बाढ़ के समय लोगों को आवा गमन में परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा अभी से ही तैयार...