भागलपुर, फरवरी 1 -- मनिहारी, निज संवाददाता। फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन बिहार राज्य ऐशोसियेसन के अहवाहन पर मनिहारी नगर तथा ग्रामीण डीलर आठ सुत्री मागो को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए मनिहारी डीलर संघ की एक अहम बैठक मुखिया संघ के अध्यक्ष सह डीलर संघ के सचिव रामजी यादब के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे नगर तथा ग्रामीण के सभी डीलरो ने भाग लिया था । अध्यक्ष सचिन कुमार उर्फ पिंटू तथा सचिव ने सभी डीलरो से एक मत होकर पॉस मशिन को बंद रख अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का अपील किया । बताया गया कि सरकार से डीलरो का मुख्य आठ मांग शामिल हैं। इसमें गुजरात सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार भी डीलरो को 30 हजार रूपया महिना मानदेय दे तथा तीन सौ रुपया प्रति क्विंटल कमिशन देय करे। अध्यक्ष ने कहा की बिहार ...