कटिहार, अगस्त 6 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर घाट के निकट 300 से 400 मीटर की दूरी पर महानंदा नदी के डाउन स्ट्रीम साइड में हो रहे भीषण कटाव से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। समय रहते अगर कटावग्रस्त क्षेत्र में बचाव कार्य नहीं किया गया तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। कटावग्रस्त क्षेत्र से रिंग बांध की दूरी लगभग 200 मी रह गई है। यदि यही सिलसिला जारी रहा तो बहुत जल्द रिंग बांध काटन के जड़ में आ जाएगा। वहीं बाजार के व्यापारियों में सोनू कुमार भगत, राजू कुमार भगत, नयन कुमार सिंहा, गौतम साह, मनोज कुमार केसरी, ओमप्रकाश भगत, श्याम भगत आदि लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय रहते कटावग्रस्त क्षेत्र की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी कोई भी अप्रीये घटना हो सकती है। अगर रिंग बांध कट गई तो आजमनगर बाजार सहित प्रखंड मुख्यालय, थाना, सामुदा...