भागलपुर, मई 10 -- मनसाही । एक संवाददाता चित्तौड़िया पंचायत के बांध टोला गांव में शनिवार की सुबह तीन बजे अचानक लगी आग से 13 परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब सभी लोग सोए हुए थे तभी सुबह 3 बजे मो अबुजर के घर से आग शुरू हुआ और जब तक लोग संभल पाते तब तक आग चारों ओर फैल गई और देखते ही देखते 13 घर जलकर खाक हो गए। आग से 10 लाख के अधिक की क्षति होने की बात कही जा रही है। आग पर स्थानीय लोगों एवं दमकल की गाड़ियों से काबू पाया गया। आग से पीड़ित परिवारों में मो अबूजर मो उमर अली मो महबूब मो मकसूद मो मुमताज मो जहीर मो आमिर मो सुल्तान मो इम्तियाज मो खुर्शीद मो मुर्शीद मो रहीम शामिल है। आग की सूचना के बाद प्रखंड प्रमुख सुषमा कुमारी एवं मुखिया दीप नारायण पासवान, मो तेजामुल ने घटना की सूचना प्रशासन को देते हुए आवश्यक कदम ...