भागलपुर, अक्टूबर 7 -- फलका, एक संवाददाता। बाल विकास परियोजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के आंगनवाड़ी केंद्र पर गोदभराई की रश्म अदा की। इस दौरान सेविका के द्वारा छह माह से ऊपर गर्भधारण किए गए माता को चुनरी उढा एवं दुल्हन की तरह सजाकर पौष्टिक आहार व श्रृंगार की वस्तु को थाल में सजा कर उनकी गोदभराई रस्म अदायगी की गयी।कार्यक्रम को लेकर सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने बताई की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन गर्भवती महिलाओं के बीच किया जाता है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को बेहतर पोषण के बारे में जानकारी देना और उन्हें सुरक्षित गर्भावस्था के लिए सलाह देना होता है।इसके अलावा इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...