भागलपुर, मई 6 -- कटिहार। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । पहली घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 77 पर चांदपुर के समीप बारात से भरी स्कॉर्पियो ट्रैक्टर पीछे से धक्का मारने के कारण हुई । जिसमें पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थानी क्षेत्र के ढिबरा के आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए । मृतकों की पहचान 29 वर्षीय अजय कुमार मंडल ,22 वर्षीय सिक्को कुमार , 19 वर्षीय प्रिंस कुमार ,15 वर्षीय रूपेश कुमार ,20 वर्षीय टुनटुन कुमार, 30 वर्षीय धीरज कुमार , 17 वर्षीय ज्योतिष कुमार और स्कॉर्पियो की चालक राधा रमन के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक कुमार और 22 वर्षीय उदय कुमार के रूप में हुई है सभी मृतक और घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी और कदवा थाना क्षेत्र...