भागलपुर, जून 28 -- अमदाबाद । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पूर्व तैयारी पूरी कर ली है। अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 की बाढ़ से निपटने हेतु सभी जरूरी उपाय कर लिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। प्रशासन द्वारा इस बार कुल 56 सामुदायिक रसोई केंद्र, 4 राहत शिविर, 52 प्रशिक्षित गोताखोर, 17 सरकारी एवं 89 गैर-सरकारी नावें, 60 लाइफ जैकेट, तथा 10,000 पॉलिथीन शीट की व्यवस्था की गई है। हालांकि, राहत एवं बचाव दल का गठन फिलहाल नहीं हो पाया है, लेकिन जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। अंचल पदाधिकारी ने बताया कि सभी नाव मालिकों और मांझियों को निर्देशित किया गया है कि वे नावों की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थ...