भागलपुर, नवम्बर 8 -- कटिहार। एक संवाददाता कटिहार जिले में शिक्षा की जड़े मजबूत करने और नोनीहालों को सीखने की दिशा में प्रेषित करने के लिए अनोखी पहल शुरू की गई है। अब स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को शैक्षणिक किट उपलब्ध कराई जा रही है। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि बच्चों को शिक्षा से सहज और मनोरंजक तरीके से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों को किताब का रूप दिया जा रहा है ।जहां अक्षर, अंक, फल, पशु- पक्षी और रंगों की रंगीन पेंटिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...