भागलपुर, नवम्बर 21 -- कटिहार । एक संवाददाता पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के संकोला चौक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 203.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अख्तर अली (24 वर्ष), पिता नमीरूददीन, साकिन बेलवा नया टोला, थाना अबादपुर जिला कटिहार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक तस्कर बंगाल की ओर से मोटरसाइकिल पर स्मैक की बड़ी खेप लेकर अबादपुर इलाके में प्रवेश करने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम देर रात संकोला चौक पर नाकेबंदी कर गश्त में जुट गई। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से वहाँ पहुँचा, लेकिन पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पीछा कर धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 203.87 ग्राम स्मैक और ए...