भागलपुर, अप्रैल 21 -- बारसोई निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के करणपुर पंचायत के ग्रामीण कलियाडागी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली सड़क के बीच पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन हुआ अमरुद जिसको लेकर अनुमंडल परिसर में किया प्रदर्शन साफा मांग पत्र । प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेत्री जूही महबूबा कर रही थी । मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महबूब आलम रहे । इस संबंध में विधायक महबूब आलम ने कहा कि कलियाडागी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली सड़क के बीच पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है। कुछ लोगों का निजी जमीन रहने के कारण आगे सड़क नहीं बन पा रही है जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर समस्या दूर करने की यह बात की गई ताकि लोग अपने घरों से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंच सके । विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की जमीन को चिन्हि...