जमुई, मार्च 1 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर शनिवार की अहले सुबह सिमरगाछ कटरिया के समीप अनियंत्रित ट्रक पलट गई। इसमें चालक और उपचालक बाल बाल बच गए। हालांकि दोनों को अंशिक चोटिल आई है। ट्रक के चालक अनूप ने बताया कि चेन्नई से नारियल का झाड़ू लोड कर खाली करने के लिए अररिया जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार की सुबह सिमरगाछ के समीप मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिसे उसने संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। जिसके चलते सड़क पर ही ट्रक पलटी कर गया। गनीमत रही कि ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में नहीं पलटी, वर्ना जान-माल की छति हो सकती थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...