भागलपुर, जून 7 -- मनिहारी । निज संवाददाता बिहार झारखंड सीमा के मिर्जापुर कासीचक दियारा के पास एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट मे आने से एक 55 वर्षी व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए हैं । घटना के बाद मृतक अभय यादव के परिजन कासीचक दियारा पहुंच कर शव को लेकर विलाप करने लगे । घटना की सूचना मिलते ही सीओ निहारिका ,पुलिस निरीक्षक पप्पु कुमार , थानाध्यक्ष पंकज आनंद,अपर थानाध्यक्ष राजकुमार दल बल के साथ कासिचक दियारा पहुंच कर परिजनो से घटना की जानकारी लिया । परिजनो ने थानाध्यक्ष को बताया की मृतक अभय यादव भैस चराने कासीचक दियारा आये थे । इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया । जिसमे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तथा दूसरे व्यक्ति सरदार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल सरदार यादव को परिजनों के सहय...