भागलपुर, मई 12 -- डंडखोरा । संवाद सूत्र अधूरे पुल निर्माण को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने पुल के समीप ही प्रदर्शन किया तथा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर समय रहते पुल निर्माण नहीं हुई तो चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बस्तोल सोनैली भाया डंडखोरा के बिजेली पीडब्ल्यूडी सड़क से मखना पटहारा ,महेशपुर होते हुए कदवा प्रखंड भोगांव जाने वाली सड़क पंचायत में बना कंक्रीट पुल आधार निर्माण कर छोड़ दिया गया है। जो शोभा की वस्तु बनी हुई है । 5,96,87,3001 रुपये की लागत से पुल निर्माण होना है लेकिन पिछले दो वर्षों से पुल अधर में लटका हुआ है । जो गांव के लिए नहीं आसपास के लोगों के लिए भी एक शोभा की वस्तु बनी हुई। पुल के नीचे से डायवर्सन बना हुआ है। जो बाढ़ एवं बरसात के समय पानी में डूबा रहता है। तभी आवागमन का एक मात्र साधन नाव होता है। संवेदक एवं पु...