भागलपुर, अक्टूबर 7 -- बरारी, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बरारी प्रखंड में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।जिसके बाद प्रशासन और राजनीतिक दल दोनों ही सतर्क मोड में आ गए हैं।बरारी के अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में बाजार और आस-पास के इलाकों में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर,बैनर और होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रखंड कार्यालय के परिसर से सारे राजनितिदलों से जुड़े डोडिंग्स,पोस्टर,बैनर, हटाने के बाद चौक चौराहों आदि स्थानों से हटाये जा रहे है। सीओ मनीष कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश जारी कर 24 घंटे के भीतर अपने- अपने क्षेत्रों से प्रचार सामग्री हटाने और आचार संहिता के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...