भागलपुर, जून 21 -- फलका । एक संवाददाता शनिवार को फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर रहटा गांव समीप ऑटो सवार एक तीस वर्षीय युवक को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।घटना में ऑटो सवार युवक सागर ऋषि उम्र-30 वर्ष गेड़ाबाड़ी निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद शदाब मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे। घटना के बारे में बताया जाता है कि सागर ऋषि गेड़ाबाड़ी निवासी पूर्णिया जिले के मीरगंज गांव अपना रिश्तेदार के घर घूमने गया हुआ था।शनिवार को ऑटो पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी अपना घर जा रहा था।इसी दौरान रहटा ...