भागलपुर, सितम्बर 29 -- फलका। एक संवाददाता रविवार की देर रात पोठिया थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे- 77 पर भंगहा गांव समीप एक बाइक चालक को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।ठोकर लगने के कारण बाइक चालक विशाल कुमार उम्र-18 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी बाइक चालक को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी फलका लाया।जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक विशाल कुमार उम्र-18 वर्ष भंगहा गांव निवासी अपना घर से बाइक से फलका की ओर जा रहा था।तभी स्टेट हाईवे- 77 पर बुद्धनगर काली स्थान के समीप एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।ठोकर लगने के कारण मृतक गंभीर रूप से जख्मी ह...