भागलपुर, अप्रैल 26 -- समेली । एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक देवभूषण, लैब टेक्नीशियन डॉ. मनोज कुमार मंडल, लेखापाल पुनील रजक, समाजसेवी सुनील कुमार शर्मा बी सी एम मुकेश कुमार,एएनएम अंजना कुमारी,निशा प्रिया,पूजा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,पूजा कुमारी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अग्नि सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाने के साथ हुई। सभी कर्मियों और उपस्थित लोगों ने अस्पताल में आग से सुरक्षा के उच्चतम मानकों को अपनाने और आपात स्थिति में सतर्कता से काम करने की शपथ ली। डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा...