भागलपुर, अगस्त 18 -- फलका, एक संवाददाता रविवार की देर रात्रि फलका थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पंचायत के रहमतनगर गांव में अचानक आग लगने से आठ परिवार का दस घर,करीब छह लाख रुपये नगद एवं घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग की लपटें काफी तेज थी,लेकिन ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने के करण विद्युत शॉर्टसर्किट बताया जाता है। घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की देर रात्रि गोबिंदपुर पंचायत के रहमतनगर गांव में विद्युत शॉर्टशर्किट से पप्पू आलम के घर में अचानक आग लग गयी।आग की लपटें इतना भयावह थी कि देखते ही देखते उनका एक घर व अठारह हजार रुपये नगद,साथ ही पड़ोस के कलीम का दो घर,चार मवेसी,जेवरात,पंद्रह हजार रुपये नगद,मोहम्मद मुबारक का छतीस सौ रुपया, अनाज,कपड़ा,मो. गुलजार मखाना बिक्री कर पु...