भागलपुर, अगस्त 2 -- बारसोई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के बेलवा पंचायत अंतर्गत सनकोला के अग्निकांड के दो पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से राहत सामग्री के किट दिए गए। बता दे कि मंगलवार को दिन में अचानक आग लगने से दो परिवार के घर जलकर राख हो गया था। इस संबंध में वार्ड सदस्य रोहित कुमार यादव ने कहा कि अंचल पदाधिकारी द्वारा अग्निकांड के दो पीड़ित परिवार को राहत सामग्री के किट दिए गए। साथ ही कहा कि जल्द ही मुआवजा की राशि दी जाएगी। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर शाह ने कहा कि हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट के अनुसार सनकोला गांव में अग्निकांड में दो परिवार सैरुद्दीन ,जैनुद्दीन को वार्ड सदस्य की मजूदगी में राहत सामाग्री के किट दिए गए। जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उनके खाते में दे दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...