भागलपुर, फरवरी 3 -- कटिहार, एक संवाददाता 50000 के इनामी कुख्यात बदमाश शंकर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है । गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मुंगेर,भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में करीब एक दर्जन से अधिक हत्या लूट के साथ-साथ रंगदारी मांगने का केस दर्ज है । आरोपी के पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा सहित आधा दर्जन से अधिक कारतूस और अन्य सामान बरामद की गई है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शंकर यादव पिछले दिसंबर महीना में सालमारी में चावल व्यवसाय से 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी ।इस मामले में पुलिस पहले ही नौ लोगों को जेल भेज चुकी है । जबकि इस घटना के कुख्यात बदमाश शंकर यादव फरार चल रहा था । शंकर यादव के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से विभिन्न जिलों में छापेमारी की जा रही थी । सोमवार को ...