भागलपुर, मई 15 -- कटिहार। फलका प्रखंड के पिरमोकाम पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दरमाही के प्रांगण में बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने कटिहर में 22.31करोड़ की लागत से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने कहा कि पुरानी सरकार की बनाई हुई सभी अस्पतालों या तो पुरानी हो गई या तो बेकार हो गई या तो ढ़ह गई। आज एनडीए की बनाई हुई केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व में विकास की कथाएं लिख रही है। जिला में और मुख्यालय में बड़े-बड़े बिल्डिंग और सुविधाएं अस्पतालों में मिल रही है। वहीं सिर्फ जिला मुख्यालय में नहीं, प्रखंड मुख्यालय के समीप भी जो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र है, वहां भी ...