भागलपुर, जनवरी 27 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार को गणतंत्र दिवस के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम, प्रखंड प्रमुख तमन्ना बेगम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार डीएसएलआर प्रियंका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से सुलभ शौचालय एवं स्नान घर का विधिवत्त फीता काटकर उद्घाटन किया । वही इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम एवं प्रखंड प्रमुख तमन्ना बेगम तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है । इसका लाभ प्रखंड के सुदूर क्षेत्र से महिलाएं एवं पुरुष उठा पाएंगे । तथा चुनाव के समय आने वाले लोगों को काफी शौचालय एवं स्नान करने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था । अब शौचालय एवं स...