भागलपुर, मार्च 10 -- सेमापुर । कटिहार संवाद सूत्र श्री श्याम परिवार सेमापुर बाजार वासियों के सहयोग से सोमवार को सेमापुर बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से बाबा खाटू श्याम का भव्य निशान यात्रा निकली गया। जिसमें सेमापुर क्षेत्र से सैकड़ों श्याम प्रेमी शामिल हुए। बाबा की निशान यात्रा 10 बजकर 30 मिनट पर दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई, जो सेमापुर मुख्य बाजार होते हुए सकरेली चौक से सुखासन होते हुए कटिहार श्याम मंदिर पहुंची। इस दौरान निशान यात्रा में डीजे की धुन पर बाबा खाटू श्याम के भजन के साथ श्याम प्रेमी महिला पुरुष नाचते-गाते हुए चले। जगह-जगह जलपान और पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। निशान यात्रा और देख कर प्रतीत होता था कि सेमापुर खाटू नगरी में बदल गयी हो। आयोजक श्री श्याम दीवानों ने निशान अर्पण करने के लिए क...