भागलपुर, अगस्त 17 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में सभी नदियों की जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है । हालांकि अभी भी महानंदा गंगा, कोसी और बरंडी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है । बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को सभी नदी के जलस्तर में 10 से 15 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है । इधर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता नुरुल ऐन ने बताया कि नदी का जलस्तर कम हो रहा है लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाके से पानी तेज गति से नहीं निकलने से अभी भी जिले के 6 प्रखंड के 6 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है । उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके में जिला प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...