भागलपुर, अगस्त 17 -- बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग कर एक टेम्पू से करीब 101 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बजरगांव चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक टेम्पू को रोका गया। तलाशी लेने के दौरान टेम्पू में बने खुफिया बॉक्स से अलग अलग ब्रांड की करीब 101 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बलरामपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बतायाकि टेम्पू में सवार दोनों शराब तस्कर बरुण कुमार साकिन ओरलाहा थाना बरहाराकोठी जिला पूर्णिया एवं आशीष कुमार साकिन मधुकरचक थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बतादेंकि पुलिस को गुप्त सुचना पर लगातार उक्त चैक पोस्ट से विदेशी शराब क...