भागलपुर, अक्टूबर 10 -- कटिहार। रौतारा पुलिस ने कटिहार पूर्णिया फोरलेन के रावतारा टोल प्लाजा के समीप चार चक्की वहां से करीब डेढ़ किलो नाग बरामद किया है। पुलिस ने स्मैक के साथ पूर्णिया की ओर जा रहे तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन तस्कर ने पश्चिम बंगाल के कालियाचक से करीब डेढ़ किलो स्मैक खरीद कर पूर्णिया और कटिहार जिले के विभिन्न जगहों पर इसमें का आपूर्ति करने के फिराक में थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में संबंधित वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...