भागलपुर, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। कचना थाना क्षेत्र अंतर्गत वागेदोगच्छ इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद कचना थाना पुलिस ने वागेदोगच्छ में घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान मौके से 40 लीटर देशी शराब बरामद की गई तथा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आबादपुर थाना क्षेत्र के माला पारा निवासी एमडी साजिद अली के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए थाना लाया गया। कचना थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध...