भागलपुर, सितम्बर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता पुनर्वास के लिए चल रहे अलौकिक सत्याग्रह अनिश्चितकालीन के पांचवें जारी रहा। मौके पर सत्याग्रह के पांचवें दिन अनोखे तरीके से अपनी महिलाओं ने मांगों को रखा । हर्षा गुरनानी के साथ कुल 38 मातृशक्तियों ने जिउतिया पर्व के अवसर पर जिउतिया का डाला सजाया। धरना स्थल पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे के मांग में सिंदूर लगाकर जितिया पर्व की बधाई दी और अपनी संतानों की लंबी आयु एवं उनके स्वस्थ जीवन के लिए बड़ी मजबूती से प्रार्थना की । व्रत रखने वाली महिलाओं में रीता देवी, वीणा देवी. खुशबू कुमारी,पूनम देवी, प्रमिला, सुनीता, लुखरी देवी, सोनिया मौसमात, चिलिया देवी, पारो, अनीता, मीरा, फेका देवी केली देवी, चांची देवी आदि प्रमुख रूप से हैं । इस तरह के अनोखे कार्यक्रम को लेकर संस्थापक राजेश गुरनानी ने कहा कि भारत भूमि की मा...