भागलपुर, नवम्बर 26 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुरजी के 350वां शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर सिख समुदाय के लोगों के द्वारा बुधवार को गुरुग्रंथ साहिब की अगुवाई में विशाल शोभा यात्रा निकाला गया। ऐतिहासिक गुरुद्वारा सरदार नगर लक्ष्मीपुर से अपराह्न एक बजे दिन शोभा यात्रा निकाली गयी।यह शोभा यात्रा बरारी हाट, दलाल चौक, थाना चौक, हॉस्पिटल चौक होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने से पुन: दलाल चौक से वापस गुरुद्वारा साहेब पहुंचे। इस दौरान जो बोले सो निहाल सतश्रीअकाल के नारों से जहां वातावरण गुजायमान हो रहा था वहीं काफी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे पंचप्यारों के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल होकर शहीदी गुरु पर्व को बलिदान दिवस के रुप में मनाया। देश के कई हिस्सों से नौंवे गुरु के चरणरज पड़नेवाले ऐतिहासिक गुरुद्वारा में मत्था टेक...