भागलपुर, सितम्बर 18 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत अंतर्गत मायामारी बजरंगबली स्थान अजय शाह के घर के सामने से 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज बालू टोला निवासी शिवम कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष, दूसरा मनोज कुमार मंडल उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। कार्रवाई में एस आई भोला कुमार, पीएसआई जैकी कुमार व पुलिस बल शामिल थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...