भागलपुर, जनवरी 30 -- कटिहार, एक संवाददाता। महात्मा गांधी शहादत दिवस पर भारतीय जननाट्य संघ इप्टा के रंग कर्मियों द्वारा मौन कार्यक्रम का आयोजन शहीद चौक पर किया गया । इस मौके पर इप्टा के रंग कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिया । साथ ही सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर समाज को नया रूप देने का संकल्प लिया । राजकुमार साह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार मोनी के अलावा अन्य रंग कर्मियों ने महात्मा गांधी के 77वें शहादत दिवस पर रघुपति राघव राजा राम गीत गाते हुए गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण पर किया । मौके पर इप्टा के सचिव मुकेश कुमार मोनी और अन्य रंगकर्मियों ने भी महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...