भागलपुर, सितम्बर 18 -- कटिहार, एक संवाददाता। कोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव से पुलिस ने 3.77 लाख रुपये नगद और 15 किलो 8400 किलोग्राम गांजा को बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि छापेमारी के समय गंजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मधूरा में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ ग्राम मधूरा वार्ड सं 4 पहुँचे और छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में छोटू साह के घर से 15.840 किलोग्राम गांजा बरामद किया तथा 3,77,000 नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान आरोपी छोटू साह के रूप में गया। आरोपी के खिलाफ कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई...