अररिया, दिसम्बर 30 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। नगर पंचायत अमदाबाद द्वारा मंगलवार को रिक्शा के माध्यम से माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। निर्धारित अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर 5000 रुपये जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।मालूम हो कि मुख्य बाजार क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए अंचलाधिकारी और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने बीते 23 दिसंबर को बाजार की मापी की गई थी। मापी के दौरान जहां-जहां अतिक्रमण पाया गया, वहां रेड लाइन का निशान लगाया गया था। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि माइकिंग के माध्यम से 15 जनवरी तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण ...