अररिया, नवम्बर 4 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सफलताएँ हाथ लगीं। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 7 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि 3 अभियुक्तों को अलग-अलग कांडों में हिरासत में लिया गया। शराबबंदी कानून के तहत 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं एनडीपीएस एक्ट, हत्या या बलात्कार जैसे मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने इस दौरान 12.960 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की है। इसके अतिरिक्त अभियान में 01 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 1 चाकू बरामद किया गया। वाहन जांच के दौरान 5,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश ...