भागलपुर, मई 15 -- आजमनगर। राजस्व कर्मचारियों द्वारा लगातार हड़ताल का समर्थन करने की वजह से आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को भूमि से संबंधित कार्यों के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बताते चले की राजस्व कर्मचारियों द्वारा 17 सूत्री मांगों के समर्थन में कलम बंद हड़ताल करने से आम लोगों से जुड़े कार्य जैसे आय, आवासीय तथा जाति प्रमाण पत्र सहित जमीन का दाखिल खारिज का कार्य ठप हो चुका है। क्षेत्र के लोग उक्त कार्यों के लिए अंचल कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं। खासतौर पर छात्र-छात्राएं आय, आवासीय तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल कार्यालय में आकर राजस्व कर्मचारी को ढूंढ रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक हफ्ता से अधिक दिनों के लिए राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...