अररिया, अप्रैल 29 -- फलका, एक संवाददाता मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर अमरपुर गांव समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना में बाइक चालक रूपेश कुमार (24) पोठिया निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के सीएचसी फलका लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद जख्मी का गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक चालक रूपेश कुमार पोठिया निवासी अपना ससुराल अमरपुर गांव आया हुआ था। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे किसी निजी कार्य हेतु बाइक से फलका बाजार गया हुआ था। बाजार से वापस लौटने के क्रम में स्टेट हाइवे-77 पर अमरपुर गांव समीप तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट...