भागलपुर, फरवरी 27 -- डंडखोरा। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकरडंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में एमडीए फाइलेरिया अभियान चलाकर लोगों को दवाई खिलाई जा रही है। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालय के कर्मियों एवं आम लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जानी है। इसी क्रम में डंडखोरा थाना में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी पुलिस कर्मियों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों को आशा महामाया देवी एवं पिंकी देवी के द्वारा दवाई खिलाई गई। प्रखंड क्षेत्र एएनएम ,आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिला रही है ।डंडखोरा प्रखंड में 76994 लोगों को फाइलेरिया की दवाई खिलाने का लक्ष्य है।10 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक दवाई खिलाना है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के ...