अररिया, नवम्बर 4 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (पूर्व) पोस्ट की टीम ने मंगलवार को चलाए गए अभियान में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक महिला का पर्स, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की चेन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 35 हजार बताई जा रही है। आरपीएफ के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली, निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। जिसे आरपीएफ टीम ने स्टेशन परिसर में संदिग्धों की जांच के दौरान आरोपी को पकड़ा। तलाशी में महिला का पर्स और चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की।आरपीएफ ने मौके पर ही आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर आरोपी को बरामद सामान सहित जीआरपी कटिहार के हवाले कर ...