भागलपुर, अगस्त 21 -- कटिहार। जिले के प्रारंभिक सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा 10 सितंबर से 18 सितंबर तक दो पालियों में ली जाएगी। जारी निर्देश में कहा गया है कि कक्षा एक एवं दो के बच्चों का इस बार भी अर्धवार्षिक मूल्यांकन पूर्व की तरह ही मौखिक होगा । जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा लिया जाएगा। वहीं वर्ग 3 से लेकर 8 तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...