भागलपुर, अगस्त 6 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने वेतनमान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओ ने बुधवार को प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए।आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि मानदेय देकर आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं का शोषण किया जा रहा है। सेविकाओ ने सरकार से मानेदय की जगह वेतनमान देने की मांग की।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिघ्र ही इस कारगर पहल वेतनमान नही करती है तो बरारी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओ के साथ प्रखंड का घेराव कर अनिश्चित कालीन तक के लिए भूख हड़ताल पर बैठेगे।इस अवसर पर बरारी प्रखंड आंगन संघ के अध्यक्ष पिंकी देवी सचिव कुमारी किरण कुशवाहा अमरजीत कौर स्वरूपा देवी विन्दु कुमारी डॉली सिंह सोनी चौधरी ममता सक्सेना ज्योति कुमारी वबीता देवी रूपम देवी जि...