भागलपुर, सितम्बर 14 -- सेमापुर। कटिहार संवाद सूत्र। सेमापुर थाना क्षेत्र के मोहनाचांदपुर में शौच के लिए गए 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने के कारण हो गई। जानकारी के अनुसार मोहनाचांदपुर पंचायत के पुरानी बांध भवानीपुर निवासी 55 वर्षीय शंभू सहनी जो शनिवार के रात में शौच के लिए घर के सामने ही बने गढ्ढ़े के पास गया था गढ्ढ़े में बाढ़ का पानी भरा हुआ था। संतुलन बिगड़ जाने का कारण वह गड्ढे में गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने सेमापुर पुलिस को दी सूचना पर सेमापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही सेमापुर थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया मोहनाचांदपुर पंचायत के पुरानी बांध भवानीपुर निवासी 55 वर्षीय शंभू ...