अररिया, अक्टूबर 28 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई भीषण चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित कर्मा पावर हाउस के पास रहने वाले भारतीय सेना के जवान अजय कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि वे भारतीय सेना में कार्यरत हैं और हाल ही में अंबाला से लखनऊ ट्रांसफर हुए हैं। वे दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए लगभग 20 दिन की छुट्टी पर अपने घर बरारी आए थे।सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे वे अपने परिवार के साथ छठ पूजा के अवसर पर लक्ष्मीपुर पंचायत के काली स्थान के पास स्थित अपने ससुराल गए थे।शाम को छठ मईया को पहली अर्घ्य देने के बाद जब वे घर लौटे तो देखा कि पीछे के दरवाजे का ताला टू...