भागलपुर, अक्टूबर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रेल पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा उसे और सुदृढ़ करने की शपथ ली।कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। रेल पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय एकता और प्रशासनिक कुशलता के प्रतीक थे। उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिए जो योगदान दिया, वह हमेशा याद किया जाएगा। आज के दिन हमें उनके आदर्शों और राष्ट्रप्रेम की भावना को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे देश की एकता और...