भागलपुर, अगस्त 21 -- कटिहार। जिले के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। अब हजारी बनाकर गायब हो जाने वाले या समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा स्पष्ट निर्देश मिला है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो और गड़बड़ी की जानकारी देने वाले शिक्षक या कर्मचारी का नाम किसी भी हाल में सार्वजनिक ना किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...