भागलपुर, अगस्त 1 -- कटिहार निज संवाददाता। बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रैंचाइजी कामगार संघ ने 19500 बेरोजगार हो रहे मीटर रीडर के लिए समायोजन के लिए त्राहिमाम पत्र महा महिम को लिखा है। संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि 5 अगस्त तक का समय बिहार सरकार को दिया गया है। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया कि 2013 से बहुत कम कमीशन पर वे कार्य कर रहे थे। स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है। बताया कि विद्युत विभाग में रुरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी योजना 2013 के तहत वे घर-घर जाकर मीटर रीडिंग और राजस्व वसूली का कार्य करते आ रहे थे।अचानक सरकार के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर की योजना लाने से उनके समक्ष बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया कि संघ की राज्य कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री, उप...