भागलपुर, अगस्त 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाज को पहुंची प्रसूता की मौत हो गई । इससे मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए और और मृतका के शब्द को मारुति शिशु अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने रखकर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना पर नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया । आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल परिसर मातृत्व शिशु अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने से इलाज नहीं होने के कारण प्रसूता की मौत हो गई ।समेली प्रखंड के नरहैया की लीवी कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन पहले समेली अस्पताल ले गए। वहां से उसे बेहतर इलाज के नाम पर कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मगर सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर गायब थे। नर्सों ने भी हांथ खड़े कर दिए तब तक देर हो चुकी थी। जच्चा और बच्चा दोनों ने दम तोड़ दिया। ग...