भागलपुर, मई 18 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र सड़क हादसे में एक शिक्षिका एवं उसके 6 माह के बच्चे का घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। एनएच 81 सड़क कटिहार-प्राणपुर के बीच कुशियारी गांव के समीप कटिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार से हाईवा ने प्राणपुर की ओर से जा रही टेंम्पू को आमने-सामने जोरदार टक्कर मारा। टेंम्पू में बैठे सवारी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला की शिक्षिका डिंपल कुमारी (बांका) एवं उसके छह माह के बच्चे का घटनास्थल पर ही निधन हो गया। पांच अन्य शिक्षकों की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदस्य अस्पताल कटिहार भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...