अररिया, अप्रैल 8 -- कटिहार। सहायक थानाक्षेत्र अंतर्गत कटिहार-गेड़ाबाड़ी एनएच 81 पर मंगलवार दिन के 11 बजे के करीब ह्दयगंज के समीप बालू लदा हाइवा ने बाइक सवार व रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार उत्पल (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं प्रशासन ने आनन फानन में उसके शव को उठाकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसको लेकर उनके परिजन और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने ह्दयगंज के समीप टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी तो आखिरकार उसके शव को उठाकर अस्पताल भेजने की इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाया गया। लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन के कारण ही जिले में आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे है। सहायक थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में ...