भागलपुर, नवम्बर 28 -- आजमनगर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जलकी पंचायत अंतर्गत पोरला स्कूल के सामने सड़क पर लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों और विशेषकर विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही लोगों के घरों का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। इस बाबत स्कूल आने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा का पानी निकल नहीं पाता है। घरों के पानी भी सड़क पर जमा हो जाता है।इस बाबत सड़क पर हमेशा कीचड़ और गंदा पानी जमा रहता है। स्थिति यह है कि बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं। कभी-कभी फि...