सुपौल, जुलाई 29 -- कटिहार। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में सावन मास की शुक्ल पक्ष में पंचमी तिथि पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और विधि पूर्वक नाग देवता की पूजा की। मंदिरों और घरों में गंगाजल से शुद्धिकरण कर पूजा स्थल सजाया गया । नाग देवता की प्रतिमा स्थापित कर दूध, रोली, चावल, पुष्प और पंचामृत से पूजन किया गया ।श्रद्धालुओं ने कालसर्प दोष से मुक्ति और जीवन में सुख समृद्धि की कामना के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए पूजा संपन्न की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...